21 दिसंबर को होगा फैसला: कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू पर जीएसटी बढऩे की संभावना

नई दिल्ली, एजेंसी। आगामी 21 दिसंबर को होने जा रही जीएसटी काउंसिल की बैठक में कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू पर जीएसटी बढऩे की संभावना जताई जा रही है। जी हां, मंत्रियों के एक समूह ने सिफारिश की है कि सिगरेट और तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स पर लगने वाला जीएसटी 28त्न से बढ़ाकर 35त्न कर दिया जाए। अगर यह सिफारिश स्वीकार हो जाती है तो इन प्रोडक्ट्स के दामों में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी।
स्वास्थ्य- सरकार सिगरेट और तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य खतरों को कम करने के लिए इन प्रोडक्ट्स की खपत को कम करना चाहती है।
रेवेन्य-बढ़े हुए जीएसटी से सरकार को अधिक रेवेन्यू प्राप्त होगा।
कपड़ों पर भी हो सकता है असर
इतना ही नहीं मंत्रियों के समूह ने कपड़ों पर लगने वाले त्रस्ञ्ज दरों में भी बदलाव की सिफारिश की है। 1500 रुपये तक के कपड़ों पर 5त्न जीएसटी, 1500 से 10000 रुपये तक के कपड़ों पर 18त्न जीएसटी और 10000 रुपये से ज्यादा महंगे कपड़ों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की गई है।
क्या होगा आगे?
हालांकि फाइनल डिसीजन 21 दिसंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा। इस बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होंगे और वे मिलकर यह तय करेंगे कि सिफारिशों को स्वीकार किया जाए या नहीं।
जेब पर बढ़ सकता है बोझ
अगर आप सिगरेट या तंबाकू का सेवन करते हैं तो आपको यह खबर रुला सकती है, क्योंकि इन प्रोडक्ट्स के दाम बढऩे से आपकी जेब पर बोझ बढ़ सकता है। इसके अलावा, अगर आप कपड़े खरीदते हैं तो आपको भी थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।