जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में डीन का निरीक्षण, सबकुछ ठीक है पर कुछ व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत है
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना द्वारा निरीक्षण किया गया। डीन ने सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कहा कुछ व्यवस्थाओं को सुधारना जरूरी है बाकि तो सब ठीक है। डीन ने हॉस्पिटल के स्टोर, आभा रजिस्ट्रेशन सेंटर,रेडियोडायगनोसिस विभाग,स्टोर तथा अपग्रेडेड न्यूरो सर्जरी विभाग के भवन का निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर और स्टाफ ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि एचआर, वार्ड बाय और नर्सों की कमी बनी हुई है एक लिप्टमैन नहीं होने से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या पर डीन ने कहा कि जल्द ही एक बैठक कर इस संबंध में निर्णय लेकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाएगा।