सरपंच के बेटे पर जानलेवा हमला, युवा सेवा संगठन ने एसपी के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर। मझगवां थाना अंर्तगत शानिवार कि दममियानी रात जमीनी विवाद को लेकर तीन व्यक्तियों ने सरपंच के बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर जानसे मारने की धमकी देते हुए। मौके से फरार हो गए। जहां युवक को ग्रामीणों की सहायता से आनन फानन सिहोरा शासकीय हॉस्पिटल लेजाया गया। जहां सिर में गंभीर चोट आने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिल ईलाज के बाद मेडिकल रेफर कर दिया। जहां अभी युवक कि हालत गंभीर बताई जा रहीं है । जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मझगवां के पास गिदुरहा में एक शासकीय जमीन है जहां से ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। जिसपर पर ग्राम के ही शिवचरण काछी, रोहित काछी और केशव प्रसाद काछी अवैध कब्जा कर रहे थे। तभी ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मी बाई का बेटा विकास पटेल तीनों को समझाने के लिए गया, तो तीनों ने विकास पटेल के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब विकास ने गाली देने से मना किया, तो रोहित काछी जान से मारने की नीयत से फावड़ा से हमला कर दिया, जिस पर विकास को सिर पर गंभीर चोट आई है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने प्राथमिक इलाज के बाद मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वही युवा सेवा संगठन के द्वारा मझगवां क्षेत्र में बढ़ते अपराध संगठन के कार्यकर्ता विकास पटेल के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष सुमित भाई यादव ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की वहीं अगर कार्रवाई नहीं की जाती है। युवा सेवा संगठन उग्र आंदोलन करेगा जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। इस दौरान एस संगठन अध्यक्ष सुमित यादव, नितेश तिवारी, एस बी निषाद, शेखर यादव, ब्रजेश दाहिया के सेकड़ो संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे