गौर नदी में मिला युवती का शव, दोस्त के साथ पिकनिक मनाकर लौट रही थी-बाइक पुल से टकराई
पुलिस जुटी जांच में
जबलपुर, यशभारत। गौर नदी में एक युवती का शव बरामद किया गया है, युवती अपने दोस्त के साथ पिकनिक मनाकर घर लौट रही थी तभी दोस्त की बाइक फिसलकर पुल से टकरा गई जिसकी वजह से वह उछलकर नदी गिर गई जबकि दोस्त भी नदी में डूबने लगा। यह देखकर क्षेत्रीय लोगों ने मदद करते हुए रस्से के माध्यम से डूब रहे युवक को बचा लिया जबकि युवती पानी में डूब गई। पुलिस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहंुची और प्रकरण को जांच में लिया।
गौर चौकी प्रभारी टेकचंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एमपी 28 एमपी 6624 में सवार युवक सोनू धुर्वे और उसकी महिला मित्र हर्षिंता ठाकुर बारहा नदी में बह गए हैं। सूचना पर पहंुचे तो स्थानीय लोगों ने युवक को बचा लिया परंतु युवती को नहीं बचा पाए। आज सुबह फिर गोताखोर और होमगार्ड जवानांे की मदद से युवती को पानी में खोजबीन शुरू की गई तो उसका शव बरामद हुआ। घटना के बारे में सोनू धुर्वें ने बताया कि वह और उसकी दोस्त जो मेडिकल के पास रहती है दोनों पिकनिक मनाने बरगी गए हुए थे लौटते समय बाइक फिसल गई और हम दोनों नदी में गिर गए। युवती गहरे पानी से बचाने के लिए उसने छलांग लगाई तो वह भी डूबने लगा यह देखकर स्थानीय लोगों ने मदद कर उसे बचाया परंतु युवती को नहीं बचा पाए।
पुलिस लाइन में पदस्थ महिला अधिकारी का रिश्तेदार है युवक
बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में पदस्थ संतू बाई का युवक सोनू धुर्वें रिश्तेदार है और उन्हीें के साथ रहकर मजदूरी करता है। मरने वाले युवती उसकी दोस्त थी और बहुत दिनों से वह एक-दूसरे को जानते थे। गौर चौकी पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में भी युवक-युवती रहें होंगे इसलिए ये हादसा हुआ है। इस प्रकरण में युवक पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा फिलहाल युवक इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती है।