देश

यश भारत फालोअप -लाश नहीं मिली, कोर्ट में चार्जशीट पेश , अनसुलझा रह गया हलधर हत्याकांड

यश भारत जबलपुर।   संजीवनी नगर थाना अंतर्गत बसोरी लाल ऊर्फ हलधर पटेल  46 वर्ष निवासी संजीवनी नगर मेंं 20 जुलाई को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने कोट मेें चार्जशीट पेश कर दी हैं। दरअसल  झाड़ फूंक और गढ़ा धन निकालने की आड़ में महिला से छेड़छाड़ करने वाले ढोंगी बाबा की हुई हत्या कर दी गई थी। इस अंधी हत्या की गुत्थी तो पुलिस ने सुलझा ली थी साथ ही आरोपित आरोपित पति, पत्नी, पुत्री साथी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था परंतु पुलिस को अब तक लाश नहीं मिली। पुलिस को   इस मामले में कातिलों की नहीं लाश की तलाश थी जिसे जमीन निगल गई है या आसमान इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं था। लाश नहीं मिलने के चलते विवेचना भी अटकी रही लेकिन कोर्ट में चालान पेश करने की समय सीमा करीब आने पर पुलिस पुलिस ने चालान पेश कर दिया हैं।  विदित हो कि बसोरी लाल ऊर्फ हलधर पटेल  46 वर्ष निवासी संजीवनी नगर का तंत्र मंत्र और  झाड़ फूंक का काम करता था। 20 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।  परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट संजीवनी नगर थाने में 24 जुलाई को दर्ज कराई थी। बाद में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने राजा विश्वकर्मा पिता स्व. गुलाब विश्वकर्मा निवासी साँई कालोनी पत्नी श्रीमति सुमन विश्वकर्मा 45 वर्ष बेटी  कुमारी हेमानाथ विश्वकर्मा पिता राजा उर्फ गुड्डू विश्वकर्मा 20 वर्ष  समेत नाबालिग, आशीष सोनी 43 वर्ष निवासी मदनमदहल शुक्ला नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी  हलदर उर्फ बसोरी लाल पटैल ने झांडफूक के दौरान परिवार की महिला के साथ अश्लील हरकत की थी  जिस पर छेड़छाड़ का बदला लेने परिवार ने   20 जुलाई को हल्लड़ पटेल को घर में झाडफ़ूंक के बहाने बुलाया था  इसके बार कार से ढोंगी बाबा को  धूमा तरफ गये थे  इसके बाद  चरगंवा रोड से चरगवां के आगे पुल के पास चलती कार में हलदर को चाकू से गोद कर हत्या करने के बाद लाश को नदी में फेंक दी थी। पुलिस ने  जबलपुर से लेकर नरसिंहपुर, सिवनी, धूमा तक नहीं जांच कर ली गई परंतु अब तक कोई सुराग नहीं लगा।  संजीवनी नगर थाना प्रभारी अंजली उदेनिया ने बताया कि शव नहीं मिला हैं। कोर्ट में चालान पेश कर दिया गया हैं।IMG 20241118 WA0084

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu