जबलपुरमध्य प्रदेश

बरही के सिजहरा में मिली लाश : – 2 दिन पूर्व हुआ था विवाद, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

कटनी/बरही, यशभारत। सिजहरा गांव में 38 वर्षीय युवक का शव बाड़ी के बगल से मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव बरामद करते हुए पोस्टमॉर्टम उपरान्त लाश परिजनों के सुपुर्द कर बरही पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। घटना के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी मुताबिक मधुवन पिता रावेंद्र तिवारी निवासी सिजहरा 38 वर्ष का शव सिजहरा गांव के ही संतोष कोल की बारी के बगल में पड़े होने की सूचना मिली। रविवार की शाम शव बरही पुलिस ने बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बरही अस्पताल भेज दिया। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम उपरान्त शव कफऩ.दफन के लिए परिजनों के सुपुर्द करते हुए पूरे प्रकरण की विवेचना करने में बरही पुलिस जुट गई है। पुलिस की माने तो मृतक के शव के पास से शराब की बॉटल बरामद किया गया है। बताया गया है कि मृतक मधुवन तिवारी का विवाद 2 दिन पूर्व ही गांव के ही मुन्ना वर्मन के साथ हुआ थाए मृतक के चेहरे में चोट भी आई थीए विवाद का मामला बरही थाने भी पहुंचा था। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ अपराध पंजीबद्घ किया था। बहरहाल पूरे प्रकरण की गम्भीरता से जांच करने में पुलिस जुट गई है।

Related Articles

Back to top button