भिखारीयो का होगा डाटा तैयार, प्रशासन के पास होगी पूरी जानकारी

जबलपुर यश भारत। शहर में जगह-जगह भीख मांगने वाले लोगों को लेकर प्रशासन सतर्कता बढ़ाने जा रहा है। जिसको लेकर सर्वे की तैयारी चल रही है। जिसमें शहर के अलग-अलग चौराहों और मंदिरों में भीख मांगने वाले लोगों का रिकॉर्ड बनाया जाएगा । जिसमें उनकी पूरी जानकारी एकत्रित की जाएगी जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। जिसमें उनकी संख्या वे कहां रहते हैं कहां भीख मांगते हैं और उनके परिवार में कितने लोग हैं सभी का डाटा तैयार किया जाएगा। देखने में आ रहा है कि इन दिनों शहर के कुछ प्रमुख चौराहों और मंदिरों में भीख मांगने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है खास तौर पर चौराहों पर जो लोग भीख मांग रहे हैं उनमें से कुछ लोगों की स्थितियां संदिग्ध भी दिखाई देती है, साथ ही साथ इनके बारे में कोई पुख्ता जानकारी भी मौजूद नहीं है। जिसमें बड़ी संख्या शहर से बाहर के आए हुए भिखारीयो की है । ऐसे में प्रशासन इनका पूरा डेटाबेस बनाने की तैयारी कर रहा है। जिसको लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है। अब जल्द ही भिखारीयो का डाटा तैयार किया जाएगा।