5जी सेवा में जल्दी खत्म हो रहा डेटा, लिमिट बढ़ने की लालच में फंस रहे उपयोगकर्ता
साइबर ठगों का नया पैंतरा, ज्यादा डेटा के नाम पर खाली कर रहे खाता

जबलपुर यश भारत
शहर में फाइव जी सेवा शुरू होने से मोबाइल उपभोक्ताओं का इंटरनेट डेटा ज्यादा खर्च हो रहा है। इसकी लिमिट बढ़ाने को साइबर ठगों ने ठगी का नया हथियार बना लिया है। वे उपभोक्ताओं को मैसेज कर अतिरिक्त डेटा देने का झांसा दे रहे हैं। लिंक के जरिए उनके बैंक अकाउंट को खाली किया जा रहा है। हाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। अतिरिक्त डेटा दिए जाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने लोगों को अपना निशाना बनाया।
सिम प्रदाता कम्पनी मोबाइल उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर साइबर ठग की जानकारी दे रही है। साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है। साइबर ठग उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिए लिंक भेजते हैं। उपभोक्ता लिंक पर क्लिक करता है स्क्रीन मिररिंग हो जाती है। इसके बाद मोबाइल पर ट्रांजक्शन के लिए ओटीपी आता है। उपभोक्ता ओटीपी लिंक पर दिए कॉलम में भर देता है। इसके बाद जब लिंक पर क्लिक किया जाता है तो मोबाइल उपभोक्ता के बैंक अकाउंट की राशि साइबर ठग के पास पहुंच जाती है। इसका पता उपभोक्ता को तब चलता है, जब बैंक से रुपए कटने का मैसेज आता है। साइबर ठग रकम को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता है।
नुकसान से बचने के लिए शिकायत करें
साइबर सेल का कहना है कि अगर आपके साथ हुई है तो ठगी होने के 15 मिनट बाद 1930 पर शिकायत करते हैं तो खाता ब्लॉक कर पीड़ित को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकता है। साइबर सेल की वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
फोटो और वीडियो का हो सकता है दुरुपयोग
मोबाइल मैसेजिंग एप पर अगर टू वे वेरिफिकेशन नहीं होता तो ये साइबर ठग आसानी से यूजर के नंबर से एप अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर लेते है। इसके बाद यूजर्स का बैकअप भी ठग के पास पहुंच जाता है और फिर ठग यूजर की निजी तस्वीरें और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बड़ी रकम उनसे लेते हैं।
इनका रखें ध्यान
बल्क मैसेज सर्विस के जरिए भेजे जा रहे मैसेज।
दिया जा रहा अतिरिक्त डेटा देने का झांसा।
सिम प्रदात कम्पनी के आधिकारिक एप को डाउनलोड करें।
एप के जरिए वाइस कॉल या डेटा रिचार्ज करें।
एप में आने वाली जानकारियों पर भरोसा करें। उसी के ऑफर पर क्लिक करें।
पासवर्ड को बदलते रहें
केस -1 रामपुर में पेंशनधारी आत्माराम मेहरा के साथ भी इसी प्रकार की घटना घटी,अनजाने नंबर से कॉल आने पर डाटा लिमिट बढ़ाने की बात कही गई और ओटीपी लेकर अकाउंट खाली कर दिया गया
केस-2 विजयनगर में विजय दुबे जो कि स्वयं बैंक के कर्मचारी है उन्हें भी डाटा लिमिट बढ़ाने के नाम पर ओटीपी मांगा गया और कुछ देर बाद उनका पूरा अकाउंट खाली हो गया
केस -3 ग्वारीघाट निवासी शशि कला मंडलोई जो कि रिटायर्ड शिक्षिका है इनके पास अनजाने नंबर से कॉल आता है और सिम ब्लॉक करने की बात कहता है और इसी बहाने ओटीपी लेकर उनके बैंक अकाउंट से ₹400000 निकाल लिए गए