बार-बालाओं के साथ वर्दी में लगाए ठुमके, वायरल Video पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान

बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के चौकीदार का डांस करता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कार्तिक पूर्णिमा के दिन का है। वीडियो में एक चौकीदार बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो सोमवार की बताई जा रही है। मामले को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि आयोजक और चौकीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
वायरल वीडियो को लेकर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि यह मामला बलुआहां थाना के महिषी का है। उन्होंने बताया कि आयोजकों को मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर परमिशन दिया गया था। जिसमें महिषी थाना क्षेत्र के चौकीदार विजय पासवान की ड्यूटी लगी थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के डांस का कार्यक्रम होने लगा। जिसमें गानों पर अश्लील तरीके से डांस हो रहा था।
चौकीदार और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज
चौकीदार की ड्यूटी इसलिए लगाई गई थी ताकि कार्यक्रम को समय पर समाप्त करवाया जा सके। चौकीदार वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने की बजाय स्वयं उस कार्यक्रम में शामिल हो गया। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। इस संबंध में आयोजक और चौकीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है।