CSK के जीत के नैया को अब रोकना होगा मुश्किल,चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुआ यह खतरनाक प्लेयर

चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक मैदान पर IPL मैच खेलेगी. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में उसके सबसे खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री होगी. पांव की चोट के कारण बेन स्टोक्स पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन चेन्नई के लिए यह राहत की बात है कि अब वह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. बेन स्टोक्स ने बुधवार को अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया था.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर करीबी जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान पर लौट रही है और ऐसे में बेन स्टोक्स की वापसी से उसे और मजबूती मिलेगी. उसके प्रतिद्वंदी सनराइजर्स को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी के शानदार प्रदर्शन तथा शिवम दुबे की आक्रामक पारी की मदद से चेन्नई ने पिछले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया था. अजिंक्य रहाणे जिस तरह से बेफिक्र होकर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे चेन्नई को मजबूती मिली है, लेकिन उसके अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाए हैं.
चेन्नई के प्रमुख बल्लेबाज जहां अपना जलवा दिखा रहे हैं वहीं उसके गेंदबाज रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे हैं. चेन्नई का फील्डिंग भी अच्छा नहीं रहा है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने आरसीबी के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन अन्य गेंदबाजों के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है. हालांकि हर मैच के बाद तुषार देशपांडे के प्रदर्शन में सुधार हो रहा है.
चेन्नई को अगर सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर लगाम कसनी है तो उसके तीनों स्पिनरों महेश तीक्ष्णा, रवींद्र जडेजा और मोइन अली को और बेहतर प्रदर्शन करना होगा. चेन्नई ने सनराइजर्स के खिलाफ पिछले पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है और वह अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर करने की कोशिश करेगा.