तालाब के बाहर धूप सेंक रहे थे मगरमच्छ, दहशत में आए गावं वाले
जबलपुर यशभारत। घाना के पास एक तालाब में दो मगरमच्छों के मिलने से सनसनी फेल गई। आज सुबह घाना के एक तालाब में दो मगरमच्छ अचानक पानी से बाहर आकर धूप सेंकने लगे। जैसे ही लोगो को जानकारी लगी तो गांव वाले दहशत में आ गए। तत्काल वन विभाग की रेस्क्यू टीम को भेजा गया। इधर भीड़ देखकर धूप ताप रहे मगरमच्छ तत्काल तालाब के अंदर घुस गए। इस सम्बंध में रेसक्यू विभाग ने बताया कि घाना के पास एक रामस्वरुप का तालाब है जहां पर बड़ी मात्रा में सिंघाड़े की खेती होती है। जहां मगरमच्छों का कुछ दिनों से डेरा लगा हुआ है जो बरसात के समय पहुंच गए होगे। चूंकि ठंड के समय मगरमच्छ पानी से बाहर निकल जाते हैं
और यही हुआ कि वह तालाब में बाहर बैठे हुए थे तभी गांव वालों की नजर पड़ी। रेसक्यू टीम के शैलेन्द्र गौतम और शकरेन्द्रनाथ रेसक्यू कर रहे हैं। मगरमच्छों को वहां से बाहर निकालकर परियट नदी में छोड़ा जाएगा