जेल से जमानत पर छूटे बदमाश ने चाकू से किया जानलेवा हमला, युवक गंभीर घायल
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया

जेल से जमानत पर छूटे बदमाश ने चाकू से किया जानलेवा हमला, युवक गंभीर घायल
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया
भोपाल, यशभारत। राजधानी के अरेरा हिल्स इलाके में सिवनी जेल से दो दिन पहले ही जमानत पर छूटे एक नाबालिग बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पुरानी रंजिश को लेकर हुए इस हमले में 22 वर्षीय युवक दानिश खान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नाबालिग हमलावर और उसके साथी शिवम के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भीमनगर झुग्गी, अरेरा हिल्स निवासी दानिश खान (22) बुधवार शाम अपने मोहल्ले में खड़ा था। तभी नाबालिग बदमाश अपने साथी शिवम के साथ वहां पहुंचा। दोनों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर दानिश से गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर शिवम ने दानिश को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया, और इसी दौरान नाबालिग बदमाश ने चाकू निकालकर दानिश पर सिर के पास जानलेवा वार कर दिया। हमले में दानिश लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
एक दर्जन से अधिक केस दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया है कि नाबालिग बदमाश पर पहले से ही करीब एक दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। मारपीट से लेकर हत्या के प्रयास तक की कई आपराधिक हरकतों के कारण उसे सिवनी जेल भेजा गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जमानत पर छूटने के महज दो दिन के भीतर ही नाबालिग आरोपी ने यह बड़ी वारदात की। यही नहीं, दानिश पर हमला करने से पहले बुधवार सुबह भी उसने एक अन्य युवक के साथ मारपीट की थी। पुलिस का कहना है कि यह आरोपी बेहद खतरनाक और आदतन अपराधी है। वही अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने अस्पताल में दानिश के बयान दर्ज कर नाबालिग व शिवम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।







