जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, महिला तस्कर गिरफ्तार : जहरीली शराब ग्राहकों को बेंच रही थी, पहुंच गयी पुलिस

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्ग बाबा टोला में पुलिस ने एक महिला तस्कर को दबोच लिया है। दरअसल आरोपी महिला, पुलिस को चकमा देते हुए ग्राहकों केा शराब की सप्लाई कर रही थी, तभी इसकी भनक लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और घेराबंदी कर महिला को जहरीली शराब के साथ दबोच लिया। मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली की बाबा टोला रोड पर एक महिला अवैध कच्ची शराब बेंच रही है। जिसके बाद मुस्तैद टीम ने महिला को शराब के साथ दबोच लिया। जिसके कब्जे से दस लीटर शराब जब्त की हैै, जो जहरीली प्रतीत हो रही है।