CRIME NEWS JABALPUR, दहेज के लिए पत्नी को घर से बाहर निकाला : लाखों रुपये की डिमांड कर किया प्रताडि़त

also reed..CRIME NEWS JABALPUR,अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत सुहागी में एक नवविवाहिता को केवल इसलिए घर से निकाल दिया गया कि उसने दहेज की मांग पूरी नहीं की। विवाह के करीब चार वर्ष बीत जाने के बाद भी सुसराल पक्ष की डिमांड थम नहीं रही है। जिसके चलते पीडि़ता को लगातार प्रताडि़त कर, घर से भगा दिया गया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 23 वर्षीय युवती निवासी सुहागी ने बताया कि उसका विवाह अजय से रीति रिवाज के साथ 2018 में हुई थी। विवाह के दौरान दहेज के लिए रकम और गृहस्थी का सामान भी दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी ससुराल पक्ष की डिमांड बढ़ती गईं। तो वहीं, पीडि़ता लाख मिन्नतें करती रही। लेकिन ससुराल पक्ष ने एक ना सुनी और पीडि़ता को प्रताडि़त कर घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। प्रकरण दर्ज कर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।