जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर नर्मदा नदी में डूबा, तलाश जारी

जबलपुर यशभारत/ भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत लमेटा घाट निवासी 15 वर्षीय किशोर अपने दोस्तों के साथ नर्मदा में स्नान करने गया था जो गहरे पानी में चला गया स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है/
पुलिस ने जानकारी में बताया कि आज सुबह 10:00 बजे के लगभग लामेटा ग्राम का रहने वाला 15 वर्षीय हर्ष रजक पिता सुशील रजक अपने दोस्तों के साथ नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए आया हुआ था नर्मदा नदी पहुंचने पर वह करते हुए वह लमेटी गांव की ओर चला गया जहां से फिर तैर कर वापस आ रहा था इसी दौरान बीच नर्मदा में उसकी सांस फूल गई और वह गहरे पानी में चला गया इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश की जा रही है/