जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, गोरखपुर में सट्टे के अड्डे पर भगदड़ : घर से संचालित हो रहा था पूरा खेल, 4 आरोपी गिरफ्तार…हजारों रुपये जब्त
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के कुम्हार मुहल्ला में लंबे समय से कैलाश और सुभाष चक्रवर्ती अपने घर में सट्टा संचालित कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने आज दबिश देकर सीधी कार्रवाई की। इस दौरान चार आरोपियेां को दबोचा गया, जिनके कब्जे से करीब 6 हजार रुपये, मोबाइल आदि जब्त किए गए है। वहीं, कार्रवाई के दौरान मची भगदड़ में करीब दो-तीन आरोपी मौके से फरार हो गया। जिनकी धड़पकड़ जारी है।
जानकारी अनुसार एसआई प्रभाकर सिंग ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि कुम्हार मोहल्ला में कैलाश और सुभाष चक्रवर्ती अपने घर में सट्टा संचालित कर रहे है। जिसके बाद रेड मारकर चार आरेापियों को दबोच लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।