जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, किरायदारनी पर पुत्र की नजर , किरायदार ने कर दी मां की हत्या
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के शास्त्री नगर पीली बिल्डिंग में महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को प्रारंभिक जांच में अवैध संबंधों के कारण घटना घटित होना पाया है। हालांकि पुलिस आरोपी की धड़पकड़ में लगी हुई है जिसके बाद ही तय होगा कि युवक ने महिला की हत्या किन कारणों से की। उल्लेखनीय है कि पीली बिल्डिंग में रहने वाली महिला सरस्वती चौबे 45 साल सोमवार की शाम घर में अकेली थी, तभी उनका पुराना किरायदार तेजगढ़, दमोह निवासी रामकृष्ण लोधी पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके थोड़ी देर बाद किरायदारा रामकृ़ष्ण लोधी ने बंदूक निकालकर सरस्वती चौबे के सीने पर दो फायर कर दिए। जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गयी। फिलहाल पूरी पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।