जबलपुरमध्य प्रदेश

CRIME NEWS JABALPUR, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष का बेटा अपने दोस्त के साथ तिलवारा में डूबा : : दोस्त को बचाने के चक्कर हुआ हादसा, क्षेत्र में हड़कंप

परिजनों के नहीं रुक रहे आंसू, करीब एक दर्जन दोस्तों के साथ गए थे गर्मियों में मस्ती करने, शोक की लहर

41e5bd66 684d 46cc ba7b 807441676ee8
अनुराग लोघी
WhatsApp Icon Join Yashbharat App

222c9a51 3159 4c56 8cce 6c3b984a16c5

 

 

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत नर्मदा नदी के दद्दा घाट में आज रविवार को अपने एक दर्जन दोस्तों के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव पटैल का बेटा नहाने गया था। जिसके बाद दोनों की नदी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के दौरान अनुराग नदी में गहरे में जाकर लहरों में बहने लगा तो अतुल ने कूंदकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया। इस दौरान दोस्त चिल्लाते रहे, लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों का पता नहीं चला। जिसके बाद दोस्तों ने पुलिस को खबर दी। मामले की भनक लगते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और दोनों के शवोंं को नर्मदा नदी से बाहर निकाल लिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है तो वहीं परिजनेां के आंसू नहीं रुक रहे है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरा मामला जांच में लिया है।

जानकारी अनुसार नर्मदा घाट के दद्दा घाट में आज अतुल पिता शिव पटैल 24 वर्ष और अनुराग लोघी 23 वर्ष पिता राजेश लोधी, दोनों निवासी अंधुआ अपने करीब एक दर्जन दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए हुए थे। तभी अचानक अनुराग नदी में गया और बहने लगा।

अतुल कूंदा था बचाने
अनुराग को नदी में बहता हुआ देख दोस्तों के बीच चीख पुकार मच गयी। तभी अतुल पटैल यकायक नदी में अनुराग को बचाने के लिए कूंद गया। लेकिन बचा नहीं पाया और दोनों नदी में बहते हुए अचानक आंखों से ओझल हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया है। मामले की जांच जारी है। वहीं, घटना की खबर लगते ही भाजपा के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu