CRIME NEWS JABALPUR, मेडिकल अस्पताल में कैदी पर हमला : जेल प्रहरी की मौजूदगी में चाकु से वार

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में गुरुवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कैदी पर दो युवकों ने ताबड़तोड़ चाकु से हमला कर दिया। हालांकि चाकू कैदी के पैरों में लगी। दोनों युवक युवक मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान बंदी के पास जेल प्रहरी भी मौजूद था। इस घटना के दौरान मेडिकल में भगदड़ की स्थिति मच गयी, तो वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है। अब पुलिस दोनों आरेापियों को दबोचने जगह जगह दबिश दे रही है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लकी पटैल निवासी कछपुरा थाना लार्डगंज जेल में बंद था। जिसके इलाज हेतु मेडिकल में भर्ती किया गया था, आज जब जेल प्रहरी, इलाजरत बंदी के पास था उसी दरमियान दो युवक मिलने के बहाने लकी के पास पहुंचे और चाकू निकालकर वार करने लगे। जिससे लकी के पैर में चेाट आ गयी।
तीनों है पुराने बदमाश
घटना के बाद मेडिकल में हड़कंप मच गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी ने दोनेां को दबोचने का प्रयास किया लेकिन वह फिलहाल फरार बताए जा रहे है। जांच के दौरान सामने आया है कि इलाजरत लकी पटैल ने पूर्व में हर्ष यादव और बड्डू पटैल, दोनों निवासी संजीवनी नगर के साथ मारपीट की थी। इतना ही नहीं लकी ने आरोपियेां के घर में बमबाजी भी की थी। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी मेडिकल पहुंचे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस दौरान मेडिकल चौकी की पुलिस और जेल प्रहरी के मेडिकल में मौजूद होने के बाद भी इस तरह की घटना होना, अपने आप में आश्चर्य है। जिससे खाकी और मेडिकल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है।