जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, जबलपुर में अंतरराज्यी चोर गिरोह के तीन गुर्गों को पुलिस ने दबोचा
हैदराबाद से चोरी का वाहन लाकर जबलपुर में बेंच रहे थे, 1 बाइक, 2 फोर व्हीलकर जब्त


जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के हनुमानताल मेें अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचकर एक बाइक और दो फोर व्हीलर जब्त की है। गिरोह के गुर्गोंे ने हैदराबाद सहित अन्य जगहों से चोरी के वाहन खरीदता था और बड़े आराम से उनका नंबर और चेचिस नंबर घिसकर वाहनों की पहचान मिटाकर फर्जी तरीके से बेंच देते थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ठक्कर ग्राम में एक फोर व्हीलर खड़ी है। जिसका नंबर फर्जी है। जिसके बाद पुलिस ने तस्दीक की तो पता चला कि वाहन को वसीम चला रहा था, जिसको दबोचा तो सारे राज खुल गए।
वाहनों की खरीद फरोख्त की आड़ में चला रहे थे गोरखधंधा
जांच के दौरान पुलिस ने वसीम निवासी किलकारी गार्डन ने उक्त वाहन रसीद निवासी अमखेरा से खरीदा था । दोनों पुराने वाहनों की खरीद फरोख्त का
काम करते है। जिसके बाद पुलिस ने गैंग के तीसरे गुर्गे असरफ निवासी बडी मदार टैकरी को भी दबोच लिया और तीनों की निशानदेही पर वाहनों को जब्त किया। कार्रवाई में प्रमुख रुप से थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी, प्रभाकर सिंग , प्रधान आरक्षक शिवशंकर की विशेष भूमिका रही।