जबलपुरमध्य प्रदेश

CRIME NEWS JABALPUR, जबलपुर पुलिस ने झारखंड से आरोपियों को दबोचा : फोन पे से बैंक खाते से उड़ाए थे 1 लाख 82 हजार रुपये

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर की गोहलपुर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड कर 1 लाख 82 हजार रुपये की रकम फोन पे के माध्यम से उड़ाकर फरार आरोपियों को झारखंड के देवघर से दबोच लिया है। आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक से हिना तरून्नम मंसूरी 29 वर्ष निवासी मसूराबाद ने शिकायत की थी कि उसका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेंन ब्रंाच में है. । उसके फ ोन पर 2 मोबाईल नम्बरों से फ्र ॉड कॉल आये तथा उसके खाते से 1 लाख 82 हजार 994 रूपये कट गये है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा जांच कर शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शिकायत पर थाना गोहलपुर में अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पड़ताल के दौरान आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन देवघर झारखंड में मिली। जहां पुलिस ने आरोपी मुकेश दास पिता सागर दास 26 वर्ष निवासी थाना सारठ जिला देवघर से मोबाइल जब्त किया।
पुलिस अधीक्षक टी.के विद्यार्थी द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर एएसपी श्रीमति प्रियंका शुक्ला, सीएसपी अखिलेश गौर के मार्ग निर्देशन में गठित थाना गोहलपुर की टीम द्वारा बडा संघरा पथरौल देवघर पहुंचकर मोबाइल नंबर के धारक संजीत कुमार दास पिता अशोक दास 21 वर्ष निवासी बडा संघरा थाना पथरौल जिला देवघर को स्थानीय पुलिस की सहायता से अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की।

पुलिस रिमांड पर लिया
आरोपी मुकेश दास को सेन्ट्रल जेल देवघर से प्रोड्कशन वारंट पर एवं आरोपी संजीत कुमार दास को ट्रांजिट रिमांड पर थाना गोहलपुर लाया गया । उपरोक्त आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी, उप निरीक्षक सरनाम सिंह ,आरक्षक संजीव, नीरज, कौशल प्रजापति, ताराचंद की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button