जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, जबलपुर में 20 दिन से गायब नाबालिग दीनदयाल बस स्टेंड में मिली
- शहर में परिचित के घर में रह रही थी, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत कृष्णा नगर स्थित घर से करीब बीस दिन से गायब किशोरी पुलिस को दीनदयाल बस स्टेंड में मिली। अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार मोबाइल ट्रेस कर रही थी, तभी सायबर पुलिस को पता चला कि किशोरी की मोबाइल लोकेशन जबलपुर है। जिसके बाद मुस्तैद टीम ने किशोरी को दस्तयाब कर लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए घर से गायब हो गयी। जिसके बाद पुलिस लगातार किशोरी को ट्रेस कर रही थी।
परिचित के घर में थी
प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि किशोरी जबलपुर में ही अपने एक परिचित के यहां ठहरी हुई थी। लेकिन किशेारी घर से दूर क्यों थी, फिलहाल यह किशोरी के कथन के बाद ही पता चल सकेगा। मामले की जांच जारी है।







