CRIME NEWS JABALPUR, गोहलपुर में 1 लाख 66 हजार का आईपीएल सट्टा पकड़ा : फरार दिलीप खत्री भेजता था लिंक, तीन आरोपियों को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। मुंबई और हैदराबाद सहित बैंगलोर और गुजरात के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैंच में लाखों के दांव लगवाते हुए गोहलपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गाजीनगर से दबोच लिया है। मामले में फरार सटोरिया दिलीप खत्री लिंक भेजता था। पुलिस ने दबिश देकर 1 लाख 66 हजार रुपये नगद सहित मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि गाजीनगर में आईपीएल सट्टा की सूचना मिली थी। जिसके बाद गाजीनगर स्थित नौखाद अली के घर में दबिश देकर राहुल श्रीवास, प्रियांस उर्फ शिवाल राठौर सहित नौसाद अली को दबोच लिया है। आरोपियों से नगदी सहित मोबाइल आदि जब्त किए गए है।
लिंक में होता था खेल
पुलिस ने बताया कि फरार सटोरिया, आरोपियेां को सट्टे की ऑनलाइन लिंक भेजता था। जिसके कहने पर ही यह सट्टा खिलवाते थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
बेलबाग में तीन आरोपियों को दबोचा
तो वहीं बेलबाग थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि रम्मू शाही की दुकान में आईपीएल सट्टा खेलते हुए दो मामलों में तीन आरोपियों को दबोचकर कुल 38 सौ रुपये जब्त किए है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।