जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR,जबलपुर में पड़ोसी ने गले में मारी चाकू : गुटखा लेने जा रहा था युवक
पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। थाना गोरखपुर अंतर्गत गुटखा लेने जा रहे युवक को पड़ोसी से रंजिशन गले में चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामा दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रेमलाल ठाकुर 27 वर्ष निवासी माण्डवा बस्ती रामपुर ने बताया कि वह बेल्डिंग का काम करता है । जब वह अपने घर से नीचे उतरकर गुटखा लेने जा रहा था, घर के नीचे फि रोज खान मिला और पुरानी बुराई को उसे गाली गलौज करने लगा। उसने गालियंा देेने से मना किया तो चाकू से गले तथा पीठ में हमलाकर लहुलुहान कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने आकर बीचबचाव किया तो फिरोज खान जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।