CRIME NEWS JABALPUR, जबलपुर में मातम में बदली खुशियां : शादी में जा रही वृद्धा को लोडिड वाहन ने मारी टक्कर, मौत
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, क्षेत्र में हड़कंप

also reed..Jabalpur News: नरसिंहपुर के पास तेज रफ्तार कार पलटी, पति-पत्नी की मौत, छह घायल
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत धनी की कुटिया के पास से एक वृद्ध शादी में जाने के लिए निकली ही थी, कि तभी एक लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वृद्ध सिर के बल रोड से दस फिट दूर जा गिरी और बुरी तरह लहूलुहान हो गयी। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक, वाहन समेत फरार हो गया। यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते रोड के दोनों ओर जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात नियंत्रित कर लोगों को घटनास्थल से हटाया और वृद्धा को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चले इलाज के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धनी की कटिया के पास विमला कोष्ठा 68 साल को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उन्हें राहगीरों और परिजनों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान वृद्धा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि वृद्ध अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रही थीं। फिलहाल जाचं के दौरान पुलिस रोड के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।