CRIME NEWS JABALPUR, जबलपुर पुलिस पार्टी पर घेराबंदी के दौरान बदमाश ने फेंका बम : आरोपी गिरफ्तार, 3 जिंदा बम बरामद
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के आगा चौक में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब 23 साल के बदमाश ने पुलिस टीम पर सुअरमार बम फेंककर दहशत फेला दी। पुलिस टीम बदमाश के पास से बम जब्त करने पहुंची थी, तभी पुलिस को देखकर उसने थोड़ी देर दौड़ लगाई और एक बम जमीन पर पटक दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की जमकर खातिरदारी की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि मिश्री यादव देशी सुअरमार बम एक सफेद रंग की पालीथीन में लेकर आगा चौक रोड किनारे खड़ा है सूचना पर दबिश दी गई,ं जहां मिश्री यादव पुलिस को देखकर भागने लगा और घेराबंदी के दौरान एक बम मिश्री यादव ने जमीन पर पटक दिया। जिससे बिस्फोट हुआ और आसपास के आने जाने वाले लोगों एवं पुलिस पार्टी भी आवक रह गयी। आरोपी मिश्री यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी पालीथीन में 3 देशी सुअरमार बम रखे मिला। पुलिस ने घटनास्थल से फू टे हुये बम के अवशेश एवं 3 सुअरमार बम जब्त करते हुये आरोपी मिश्री यादव 23 वर्ष निवासी सब्जी मंडी पड़ाव पर कार्रवाई की।