जबलपुरमध्य प्रदेश

CRIME NEWS JABALPUR कुंडम में बाइक सवार को कार चालक ने कुचला, मौत : कटंगी में युवक की हालत गंभीर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर, यशभारत। थाना कुंडम अंतर्गत सलैया में बाइक सवार को कार चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं, कटंगी में बेकाबू कार चालक ने एक बाइकर्स को टक्कर मारकर लहूलुहान कर दिया। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी अनुसार मेडिकल पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनका बेटा मुकेश यादव 29 वर्ष निवासी हंसापुर बाइक से पड़वार आ रहा था। तभी ग्राम सलैया में एक अज्ञात कार चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक की मौत हो गयी।

कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर : 108 की मदद से पहुंचा मेडिकल

cd1a1239 4017 453e a977 5173d7a5a45b

कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह मुरई के समीप एक सड़क दुघज़्टना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया पुलिस ने मौके से बाहर को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है/
इस दुघज़्टना के संबंध में कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि कटंगी निवासी 28 वर्षीय श्यामसुंदर राजपूत बाइक में सवार होकर कटंगी से जबलपुर मजदूरी करने के लिए निकला हुआ था वह जैसे ही मुरई ग्राम के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही एक कार के चालक ने बहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में श्याम सुंदर राजपूत के सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोट आई जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया घायल की हालत काफी नाजुक बनी हुई है दुर्घटना की खबर लगते ही कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu