CRIME NEWS JABALPUR, शराब के नशे में धुत्त होकर फंदे पर झूला युवक : घर के पीछे युवक की लटकती लाश देखकर चीख पड़े परिजन

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत शांति नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर फांसी लगा ली। जब परिजनों ने युवक का घर के पीछे लटकता हुआ शव देखा तो चीख पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम हेतु रवाना कर, मर्ग कायम कर पूरा मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि संतोष बर्मन 30 वर्ष पिता मुन्ना बर्मन निवासी शंाति नगर ,परसबाड़ा ने फांसी लगा ली है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु रवाना किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक अत्यधिक शराब पीता था, शाम को भी वह शराब के नशे में था और बाद में उसका लटकता हुआ शव मिला। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।