CRIME NEWS JABALPUR, गुलौआ चौक गार्डन में घुसे तलवारबाज बदमाश : महिलाओं को खदेड़ा, एक की उंगली काट दी, दो बुुजुर्गों को पैर में दनादन मारी तलवारें
घटना से दहल गया क्षेत्र, बदमाशों को तलाशने पुलिस प्रयासरत

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत गुलौचा चौक स्थिति गार्डन में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाथों में नंगी तलवारें लेकर कुछ बदमाश गार्डन में घुसे और गालीगलौच करने लगे। यहां तक कि महिलाओं को भी खदेड़ दिया और दूसरे गुट के बदमाशों को गालियां देकर लडऩे लगे। जिसके बाद वहां सुबह सुबह टहल रहे तीन बुजुर्गों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वह आग बबूला हो गए और दनादन तलवार, चाकू मारकर तीन बुजुर्गों को बुरी तरह घायल कर दिया। तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते गार्डन में लोगों को भारी जमावड़ा लग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, बदमाशों को पूरे क्षेत्र में तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुलौआ चौक गार्डन में टहर रहे अशोक कुमार, वीरेन्द्र सहित एक अन्य बुुजुर्ग को गार्डन में घुसे आरोपियों ने तलवार, चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। प्रत्यक्षदॢशयों ने बताया कि हादसे में एक की उंगली कट गयी तो वहीं दो बुजुर्गों को पैर में दनादन तलवारे मारी गयी है। बदमाश कौन थे और उनका किन से झगड़ा हो रहा था, यह अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।