crime jabalpur जबलपुर के पादा, चेन्नई, बाबर अली और घोड़ा के खिलाफ एनएसए : गिरफ्तारी कर भेजा गया जेल
आरोपियों के खिलाफ दर्जनों संगीन आरोप है दर्ज

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के चार कुख्यात आरोपियों पर पुलिस ने सीधी कार्रवाई करते हुए एनएसए की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपी पादा, चेन्नई, बाबर अली और घोड़ा अपराध की दुनिया में वर्षों से सक्रिय है और लगातार कानून तोड़कर आमजन के लिए खतरा बन गए थे।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि थाना हनुमानताल में शातिर बदमाश अफ सर पादा अंसारी के खिलाफ 19 अपराध तथा चेन्नई उर्फ नुरूद्दीन अंसारी के 17 अपराध एवं बाबर अली के खिलाफ 37 अपराध पंजीबद्ध है तथा थाना गोहलपुर पुलिस द्वारा शातिर बदमाश गोलू घोड़ा उर्फ वसीम के खिलाफ 22 अपराध पंजीबद्ध हैं । जारी एनएसए के वारंट में विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों को केन्द्रीय जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि अफसर पादा अंसारी पिता मुन्ना अंसारी 27 वर्ष निवासी चारखम्बा छोटी मदार टेकरी थाना हनुमानताल का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जो वर्ष 2012 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। जिसके खिलाफ 19 अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार चेन्नई उर्फ नुरूद्दीन अंसारी पिता शहीद अंसारी 26 वर्ष निवासी चारखम्बा छोटी मदार टेकरी थाना हनुमानताल 2018 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, घर में घुसकर मारपीट, आदि के 17 अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार बाबर अली पिता कौशर अली 34 वर्ष निवासी चार खम्बा थाना हनुमानताल के खिलाफ 37 अपराध है। तो वहीं, प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी ने बताया कि गोलू घोड़ा उर्फ वसीम 26 वर्ष निवासी गोहलपुर का एक 2015 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके विरूद्ध अवैध वसूली, घर में घुसकर मारपीट आदि के 22 अपराध पंजीबद्ध ह। आरोपियों से आमजन को खतरा था। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकतुषारकांत विद्यार्थी द्वारा आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रियंका शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में चारों शातिर बदमाश के खिलाफ एनएसए का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार सुमन के द्वारा आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों केा देखते हुए वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर वारंट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।