क्रिकेट मैच ने करा दी लाठी डंडों से मारपीट
जबलपुर।
आपसी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने दो युवकों पर रॉड और लाठियों से बुरी तरह मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया और वहां से भाग निकले। पीड़ित युवक थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया भेजा गया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए रामपुर निवासी चंदन चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी क्रिकेट मैच के दौरान कुछ युवकों से बहस हुई थी, जिसके बाद आज जब वो अपने दोस्त के साथ जा रहा था, तभी जुगल यादव, सत्यम यादव, अंकित चौधरी तुषार बेन और उसके अन्य साथियों ने उसे रोका और राॅड, लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। इस बीच युवकों ने दोनों युवकों के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए, पीड़ित युवक गोरखपुर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।