सुहागी संभाग में अवैध नल कनेक्शनों पर निगम का शिकंजा, प्राथमिकी भी दर्ज

जबलपुर: नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव के सख्त आदेशों पर अमल करते हुए, जल विभाग ने सुहागी संभाग के अंतर्गत अवैध नल कनेक्शनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज संभाग क्रमांक 15 (सुहागी) के वार्ड क्रमांक 72 स्थित सप्तऋषि नगर की गली नंबर 8 में निरीक्षण के दौरान कई अवैध नल कनेक्शनों को काट दिया गया, साथ ही पुलिस में प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज कराई गई है।
अवैध कनेक्शनों पर लगातार होगी कार्रवाई
जल विभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई नागरिकों द्वारा कराए जा रहे अवैध नल कनेक्शनों को रोकने के लिए की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी सभी वार्डों में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई का उद्देश्य पानी की चोरी को रोकना और सभी नागरिकों को न्यायसंगत तरीके से जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
अभियान में शामिल रहे अधिकारी और कर्मचारी
आज की कार्रवाई के दौरान उपयंत्री केदार पटैल और पंकज पटैल सहित जल विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। निगम प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शहर में पानी के बेहतर प्रबंधन और नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।