देश
Trending

भारत में फिर से बढ़ने लगा है कोरोनावायरस,इन राज्यों में मिले नए केस,1 दिन में मिले 11 हज़ार नए केस

भारत में एक बार फिर से तेजी से कोरोनावायरस के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में एक ग्यारह हजार से ज्यादा कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए. इसी के साथ ही जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनका संख्या में 49000 के पार पहुंच गया है.

29 मरीजों की जान गई

देश में बीते दिन 29 कोरोना संक्रमितों की जान गई। इससे जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा अब 5,31,064 हो गया है। बीते दिन दिल्ली-राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़-पंजाब में दो-दो, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। इस सूची में केरल नौ पुरानी मौतों को भी जोड़ा है।

आंकड़ों में कोरोना के मामले

प्रति दिन की संक्रमण दर 5.01 फीसदी पहुंच गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.29 फीसदी है। देश में अब तक 4,47,97,269 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। देश में फिलहाल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा कुल मामलों के मुकाले 0.11 फीसदी है। संक्रमण से उबरने की दर 98.70 फीसदी बनी हुई है। अब तक 4,42,16,586 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में कोविड रोधी टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

इससे पहले बीते दिन भारत में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस मिले थे। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हजार 998 हो गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह यह आंकड़े जारी किए थे। इसके मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 4.42 फीसदी और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत थी। देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत थी। मरीजों के ठीक होने की दर 98.71 प्रतिशत थी।

सात दिन के अंदर 42 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सात दिन के अंदर देश में 42 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच 97 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button