बालसागर खसरा नंबर 662 के अतिक्रमण को लेकर विवाद, महापौर-नगर निगम अध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष मौके पर

जबलपुर, यशभारत। शास्त्री नगर बालसागर में सुबह-सुबह नेताओं और लोगों को जमावड़ा देखा गया। दरअसल खसरा नंबर 662 के अतिक्रमण हटाए जाने की चर्चा आज सुबह हो रही थी इसी जानकारी जब महापौर जगत बहादुर अन्नू सिंह, नगर निगम अध्यक्ष रिंकु विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिलाष पाण्डे को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए। हालांकि प्रशासन ने आज किसी भी तरह की अतिक्रमण कार्रवाई से इंकार किया है। बताया जा रहा है कि बालसागर खसरा नंबर 662 जलभराव वाला क्षेत्र है और उसमें कॉलोनी का निर्माण कर दिया गया है जिसको लेकर न्यायालय में भी केस चल रहा है। सुबह से क्षेत्र में चर्चा थी कि नगर निगम और जिला प्रशासन अतिक्रमण की कार्रवाई करने वाला है। इसको लेकर कॉलोनी के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को लगी दोनों दल के नेता मौके पर पहुंचे लोगों को समझाइश दी।