JABALPUR NEWS:- स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस की जागरूकता यात्रा:राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने दिखाई हरी झंडी
JABALPUR NEWS:- विधानसभा चुनाव के ठीक चंद माह पहले सरकार ने प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाने की घोषणा की है। ये स्मार्ट मीटर की कीमत 7 हजार रुपए है, जिसे की उपभोक्ताओं को फ्री में दिया जा रहा है। आम जनता को लगा फ्री में बिजली मीटर मिल रहा है, कोई बात नही है। जितना बिल अभी आता है, उतना ही स्मार्ट मीटर से आयेंगा। पर स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस ने खुलासा किया है कि सात हजार रुपए का फ्री में मीटर देकर बिजली विभाग आम जनता को लूट लेगा। स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस ने आज जबलपुर से जागरूकता रथ की शुरुआत की है, जिसे कि राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
JABALPUR NEWS:- कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ शर्मा का दावा है कि स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली विभाग आम जनता से करोड़ों रुपए वसूलेगा। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए सौरव शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग समय-समय पर नए- नए पैंतरे अपनाकर आम जनता को लूटने का काम करता है। बिजली विभाग ने अब एक नया यंत्र लाया है। जिसे स्मार्ट मीटर कहां जाता है। स्मार्ट मीटर की कीमत 7000 रुपएहै जिसे की बिजली विभाग और फ्री में दे रहा है। सौरभ शर्मा का आरोप है कि बिजली विभाग में जो भ्रष्टाचार है कमीशन खोरी है, उसे बढ़ावा देते हुए बिजली विभाग के घाटे को पूरा करने के लिए स्मार्ट मीटर के नाम से सुव्यवस्थित तरीके से आम जनता से पैसा वसूल किया जाएगा। सौरभ शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग जहां 1 फीट भी बिजली का वायर फ्री में नहीं देता आखिर वह क्यों 7000 का स्मार्ट मीटर फ्री में दे रहा है यह काफी सोचने वाली बात है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि यह वह स्मार्ट मीटर है जिसके पास एनएवीएल का लाइसेंस नहीं है। यह वह स्मार्ट मीटर है जब इसमें सप्लाई नहीं भी रहती है उसके बावजूद भी यह लगातार चलते रहता है।JABALPUR NEWS:-
JABALPUR NEWS:- स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति जिसका वन बीएचके का मकान है। उसके यहां ना फ्रीज था, ना वॉशिंग मशीन। कोई भी सप्लाई चालू नहीं थी। 3 घंटे के अंदर इस मीटर से दशमलव 7.6 यूनिट रीडिंग बताई। आम जनता ने जब हंगामा किया तो स्मार्ट मीटर कंपनी का इंजीनियर धीरे से अपनी गाड़ी में गया और लैपटॉप खोलकर पुनः उस मीटर की रीडिंग को दुरुस्त करके जीरो कर दिया ।JABALPUR NEWS:-
JABALPUR NEWS:- कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि यह स्मार्ट मीटर आम जनता की जेब में डाका डालने का यंत्र है, जिसे कि बिजली विभाग शुरुआती चरण में जिले के तीन लाख उपभोक्ताओं के घर में लगा रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली विभाग अपने दफ्तर में ही बैठकर जिसके चाहे उसके घर में लगे मीटर का यूनिट बढ़ा सकता है और घटा भी सकता हैं। यह सब काम वह अपने ऑफिस में बैठकर कर सकता है। आने वाले समय में यह स्मार्ट मीटर पूरे मध्यप्रदेश में लगाए जाएंगे। सौरभ शर्मा ने बताया कि स्मार्ट मीटर की खामियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए हमने एक जागरूकता रथ बनाया है जिसमें की एलसीडी लगाकर उसमें 25 मिनट की डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से आम पब्लिक को यह बताएंगे कि कैसे स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली विभाग आपसे लाखों रुपए कमा रहा है।JABALPUR NEWS:-
स्मार्ट मीटर के विरोध में आज से शुरू किए गए जागरूकता रथ को राज्यसभा सांसद वेतन का ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि मीटरिंग के सिस्टम से सरकार अच्छा पैसा बनाती है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव होने वाले हैं, उस समय अगर यह स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं तो समझा जा सकता है कि प्रदेश सरकार और बिजली विभाग को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर स्मार्ट मीटर लगाना ही था तो बहुत पहले लगा देते या फिर चुनाव के बाद। विवेक तंखा ने कहा कि भ्रष्टाचार इस प्रदेश का एक बहुत बड़ा मुद्दा है। लेकिन जिस तरह से सर्वे रिपोर्ट सामने आ रही है उसको देखकर अब सभी लोग यह कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी यह विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश में हार रही है।
पूर्व विधानसभा के मालवीय चौक से राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने जिस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, उस जागरूकता रथ से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की तस्वीर गायब रही। इतना ही नहीं विधायक विनय सक्सेना कार्यक्रम में पहुंचे तो जरूर लेकिन गाड़ी में ही बैठे रहे। वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।