जबलपुरमध्य प्रदेश
कोचिंग को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश पर उठाए कांग्रेस ने सवाल
जबलपुर, यशभारत। जनवरी माह में देशभर में संचालित कोचिंग सेंटर्स को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश पर जबलपुर में कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा ने सवालिया निशान लगाए हैं। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत 10वीं कक्षा से नीचे की कक्षाओं या 16 साल से कम उम्र के बच्चों को कोचिंग पढ़ाने पर बैन लगाया है। इस तुगलकी फरमान के चलते गरीब तबके के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा पर कुठाराघात किया गया है। सौरभ नाटी शर्मा ने अभिभावकों के साथ मिलकर इस फैसले के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की भी चेतावनी दी है।