शहीदों के अपमान पर काँग्रेस का विरोध प्रतिमा स्थल का नर्मदा जल से किया गया शुद्धिकरण

जबलपुर यश भारत।अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के 168वें बलिदान दिवस पर गोंडवाना चौक, मालगोदाम में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान घटी अपमानजनक घटना ने न केवल आदिवासी समाज बल्कि पूरे कांग्रेस परिवार और नागरिकों की भावनाओं को गहराई से आहत किया।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने नेतृत्व करते हुए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहीदों की प्रतिमाओं और प्रतिमा स्थल की नर्मदा जल से शुद्धि कर उन्हें पुनः श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष
श्री शर्मा ने कहा कि
राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ अपनी जान की परवाह किए बिना आदिवासी अस्मिता और भारत की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया। उनकी प्रतिमाओं का अपमान न केवल आदिवासी समाज का अपमान है, बल्कि पूरे राष्ट्र की भावनाओं को ठेस पहुँचाता है।
इसके उपरांत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उप जिला दंडाधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य मांग की गई है कि इस अपमानजनक घटना की उच्च स्तरीय जाँच कराई जाए।
दोषियों पर शीघ्र और कठोर कार्यवाही हो। शहीदों के स्मारकों और प्रतिमाओं पर होने वाले कार्यक्रमों में गरिमा और परंपराओं का पालन सुनिश्चित किया जाए। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु स्थायी दिशा-निर्देश बनाये जायें। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुश्री कौशल्या गोटिया, किशोरीलाल भरावी, जमुना मरावी,अभिषेक चौकसे, निलेश बरकड़े, आदिवासी जिला अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, आदिवासी शहर अध्यक्ष संजू ठाकुर, विवेक अवस्थी, नेम सिंह, राजेंद्र पिल्ले, रविन्द्र कुछवाहा,पार्षद प्रमोद पटेल, आईटी सेल से विनोद कुमार लोधी, धीरेंद्र , जितेंद्र यादव, अतुल विश्वकर्मा, गुड्डू नबी, राकेश चक्रवर्ती, हुकुम जैन, मोती गोटिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन आदिवासी समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आर एस एस से जुड़े लोगों ने जूते पहनकर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था।







