जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर सरकारी स्कूल के शिक्षकों के हालः पड़वार में शिक्षक साइन करके घर में आराम करने चले गए, मैडम फोन चलाती नजर आई

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सहायक संचालक के निरीक्षण से खुली पोल
जबलपुर, यशभारत। लाख दावे और कोशिशें कर ली जाए बाबजूद सरकारी स्कूलों की दिशा-दशा बदलने वाली नहीं है। स्कूलों को शिक्षक आराम का घर समझते हैं यही नतीजा है कि अप्रैल माह में सभी शिक्षकों को स्कूलों में मौजूद रहना है परंतु शिक्षक ऐसे है जो साइन करके घर में आराम करने चले जाते हैं और कुछ मैडम ऐसी है जो बच्चे नहीं होने पर आराम से स्कूल में ही फोन चला रही है। इस व्यवस्था की पोल उस वक्त खुली जब सहायक संचालक ने स्कूलों का निरीक्षण किया।

1745340077 WhatsApp Image 2025 04 22 at 19.22.50

मालूम हो कि  शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक स्कूल मे शिक्षको को समय पर उपस्थित होने के निर्देश है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा स्वयं ही पूरे जिले मे निरीक्षण किए जा रहे है, शिक्षा कि गुणवत्ता मे किसी भी प्रकार से कोताही न हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के निर्देश पर पूरे जिले मे सभी सहायक संचालक एवं अधिकारी विद्यालयों का सतत निरीक्षण कर रहे है।
इसी क्रम मे सहायक संचालक अतुल चौधरी के द्वारा मझौली विकास खंड के स्कूलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शा उमावि बरगी बरखेड़ा के उमाशि श्री सत्य नारायण मिश्रा एवं माशि श्रीमती सबाना परवीन अनुपस्थित पाए गए।

1745340084 WhatsApp Image 2025 04 22 at 19.22.49 (1)

एकीकृत शा माध्य शाला दर्शनी के मा. शि. श्री राजेंद्र दुबे प्रातः 9रू15 बजे शाला मे अनुपस्थित पाए गए जबकि शाला का समय 12 बजे तक है.।
शा हाई स्कूल पड़वार के प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार तिवारी स्कूल मे हस्ताक्षर करने के बाद  10रू30 बजे घर चले गए तथा निरीक्षण समय 11 बजे अनुपस्थित पाए गए।
शास प्राथमिक शाला रोसरा मे निरीक्षण के समय पदस्थ प्राथ शि श्रीमती उषा ठाकुर मोबाइल चला रही थी तथा एक भी बच्चा स्कूल मे नहीं पाया गया।

 

1745340100 WhatsApp Image 2025 04 22 at 19.22.49

शा प्राथ शाला धनगवा पड़वार के निरीक्षण मे पूरी शाला बंद पायी गयी एवं कोई भी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित नहीं मिला।
एकीकृत शा मा शाला बैहर कला के निरीक्षण मे प्राथ शि श्री गजेंद्र प्रसाद बाजपेयी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
एकीकृत मा शाला जोली के निरीक्षण मे शाला बंद पायी गयी एवं भी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित नहीं पाए।
एकीकृत शा मा शा पौड़ा के निरीक्षण मे  शाला मे एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था एवं सभी कमरों मे ताले लगे पाए गए।
निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक अतुल चौधरी ने बताया कि निरीक्षण मे पायी अनियमितताओ पर सभी संबंधित को कारण बताओ पत्र जारी कर जवाब माँगा गया है, संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को नाम प्रस्तावित किए जाएंगे।

1745340107 WhatsApp Image 2025 04 22 at 19.22.48

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button