जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
लौट आओ घर… तुम जैसे रखोगे रह लूंगी’, गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची पत्नी- VIDEO वायरल

खंडवा। पति-पत्नी में रूठना–मनाना तो हमेशा चलता रहता है। लेकिन कभी-कभी रूठे बलम को मनाना बहुत कठिन हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के खंडवा से सामने आया है। जहां एक युवती अपने गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने पदम नगर थाने पहुंची थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती घर छोड़कर गए पति से मिन्नतें करते हुए दिखाई दे रही है और वह बोल रही है, कि तुम मुझे, जहां, जैसे रखोगे वैसे रह लूंगी। बस तुम घर लौट आओ। वायरल वीडियो में युवती ने यह भी बताया कि उसकी शादी को 7 साल हो गए हैं और पति-पत्नी दोनों साथ में ही रहते हैं। छोटी सी बात को लेकर उनके बीच अनबन हुई और पति घर से चले गए। इसलिए उनकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंची है, क्योंकि पति दो-तीन दिन से घर नहीं लौटे हैं।