ट्रक और बाइक में भिड़ंत : बाइक सवार की मौत
सिवनी यश भारत-जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड के किंदरई थाना अंतर्गत रजरवाडा ग्राम के समीप करीब शाम 4 बजे एक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाईक सवार की मौत हो गई। किंदरई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार कही जा रहा था जब वह रजरवाडा ग्राम के समीप पहुंचा तो सामने आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने किंदरई पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किंदरई थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत ने बताया कि रजरवाडा के समीप ट्रक व बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई है।
मृतक के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस लगातार लोगो को समझाइश दे रही है कि यातायात के नियमो का पालन करें। और सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं। बाबजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। और हादसे का शिकार हो रहे हैं।