प्राइवेट स्कूलों पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाईः 18 स्कूलों को चिन्हित किया, सुनवाई को दिया मौका
जबलपुर, यशभारत। निजी स्कूलों की लूट-खसूट पर लगाम लगाने कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अभियान शुरू कर दिया है। प्रारंभिक तौर पर शहर के १८ ऐसे स्कूलों को चयनित किया गया है जो शासन के मापदंड के अनुरूप काम कर रहे हैं। कलेक्टर ने एक निजी स्कूल पर भारी भरकम २ लाख का शास्ति अधिरोपित और मान्यता निलंबित करने का विचार किया है।
इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा पाठ्य पुस्तकें, अन्य स्टेशनरी सामग्री, यूनिफार्म, टाई, जूते आदि अधिक मूल्य पर चयनित दुकान विशेष से क्रय करने के लिए अनुचित दबाव बनाये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर निम्नलिखित १८ स्कूलों के प्रबंधन के विरुद्ध मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम २०१७ की धारा ६ एवं ९ के तहत प्रकरण दर्ज विधिक कारवाई प्रारंभ। विजयनगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल के विरुद्ध नियम विरुद्ध विगत वर्ष की तुलना में २२ प्रतिशत फीस वृद्धि किए जाने की शिकायत को भी संज्ञान में लिया गया है। शिकायत सही पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध २ लाख रुपये तक की शास्ति अधिरोपित करने के साथ-साथ स्कूल की मान्यता को भी निलंबित अथवा रद्द करने का निर्णय लिया जा सकता है। प्राप्त शिकायत की जाँच और खुली सुनवाई गठित कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जाँच समिति द्वारा की जाएगी। खुली सुनवाई में अभिभावकों और अन्य संबंधित पक्षकारों को साक्ष्य और कथन प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। अभिभावक गण को अपना पक्ष गोपनीय तरीके प्रस्तुत करने का भी अवसर दिया।
इन स्कूलों पर हुई कार्रवाई
चैतन्य टेक्नो स्कूल जबलपुर, . सेंट एलायसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पोली पठार जबलपुर, स्कूल विजयनगर जबलपुर, रेयान इन्टरनेशनल स्कूल, आर्किड इन्टरनेशनल स्कूल भेडाघाट रोड, केयर पब्लिक स्कूल नेपियर टाउन, विजडम वैली स्कूल, माउंट लिटेरा जी स्कूल,. सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सदर जबलपुर
सेंट फ्रान्सिस हाईस्कूल खमरिया. क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल सालीवाडा
जुपिटर इन्टनेशनल स्कूल ,. आयडियल स्कूलक्राइस्ट चर्च डायसियन स्कूल घमापुर जबलपुर, क्षितिज माडल हाईस्कूल ,नचिकेता स्कूल ,कमलादेवी पब्लिक स्कूल करौंद जबलपुर, लिटिल हार्ट स्कूल भेड़ाघाट चैराहा पर कार्रवाई की गई है।