जबलपुर
बड़ा फुहारा क्षेत्र का कलेक्टर ने लिया जायजा, अधिकारियों से कहा..कहीं भी चूक न हो…

तय कार्यक्रम के अनुसार 7 को जबलपुर आ रहे हैं पीएम मोदी
जबलपुर,यशभारत। गुरूवार को बड़ा फुहारा क्षेत्र का कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण किया और 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पुख्ता कर ली जाए, कही भी सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो। जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को बड़ा फुहारा जबलपुर आ रहे हैं जहां से वे भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के पक्ष में रोड शो में शामिल होंगे।