जबलपुरमध्य प्रदेश

यशभारत की खबर के बाद कलेक्टर ने लिया संज्ञान, उमरियापान बनेगी नगर पंचायत, कलेक्टर ने भोपाल भेजा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों के दौरान की थी घोषणा

कटनी/उमरियापान, यशभारत। यशभारत ने 8 मई को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी कि उमरियापान में अब तक नहीं बना बस स्टैंड। नगर के न्यू बस स्टैंड मोहल्ला में अस्थायी रूप से बनाए गए बस स्टैंड में यात्रियों के लिए आज भी किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं है। गर्मी और बारिश से बचाव के कोई इंतजाम नहीं है। सीएम की उमरियापान में बस स्टैंड बनाए जाने की घोषणा को पूरा करने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने आयुक्त सह संचालक पंचायत राज संचालनालय भोपाल को पत्र लिखकर बजट प्रदान करने की मांग की है। साथ ही प्रकाशित खबर में उल्लेख किया गया था कि 2016 में लोकसभा उपचुनाव सहित जब भी सीएम शिवराज सिंह चौहान उमरियापान पहुंचे थे, तब उमरियापान को नगर पंचायत बनाने की 3 बार घोषणा कर चुके हैं। लेकिन हालात आज भी वही हैं, जिसके बाद कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उमरियापान को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को भेजा है।
क्षेत्र के लोगों ने कहा : कहीं चुनावी वर्ष का झुनझुना तो नहीं प्रस्ताव
ग्राम पंचायत उमरियापान की राजस्व आय, संपत्ति कर, वार्षिक भाड़ा, शत प्रतिशत घरों में नल, जल द्वारा जल प्रदाय, बाजार आमदनी, भवन की उपलब्धता, सडक़ों एवं पक्की नालियों सहित विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत खंभों आदि बिंदुओं का सिलसिलेवार विवरण भेजा है। जो एसडीएम ढ़ीमरखेड़ा और परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है। कलेक्टर ने उमरियापान ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री द्वारा उमरियापान को नगर परिषद बनाने की। की गई घोषणा के परिप्रेक्ष्य में भेजा है। जिसके बाद नगरवासियों को उम्मीद जागी है कि उमरियापान नगर परिषद बनेगी। वहीं नगरवासियों में यह चर्चा भी सरगर्म है कि बस स्टैंड का निर्माण और उमरियापान नगर परिषद बनना चुनावी वर्ष का झुनझुना तक सीमित न रह जाए।
नगर परिषद बनाने के लिए 20 हजार की आबादी चाहिए
कलेक्टर द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में उमरियापान ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने की सभी पूर्तियां पूर्ण कर शासन को भेजा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत उमरियापान, ग्राम पंचायत पचपेढी, ग्राम पंचायत बम्हनी एवं ग्राम पंचायत बरौदा तीनों ग्राम पंचायत की सहमति प्राप्त कर ली गई है। ग्राम पंचायत उमरियापान सहित इन 3 ग्राम पंचायतों को मिलाकर कुल जनसंख्या 20 हजार 436 होती है। जो कि नगर परिषद गठन के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार है। जनसंख्या के भेजे गए विवरण में ग्राम पंचायत उमरियापान की कुल जनसंख्या 12 हजार 517, ग्राम पंचायत पचपेढ़ी की जनसंख्या 2047, ग्राम पंचायत बम्हनी की जनसंख्या 3829 और ग्राम पंचायत बरौदा की जनसंख्या 2043 को मिलाकर नगर परिषद गठन हेतु कुल जनसंख्या 20 हजार 436 होने का ब्यौरा भेजा है। जो नगर परिषद गठन के लिए जरूरी आबादी के आंकड़े को पूरा करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu