जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
आचार्य विद्यासागर जी महाराज को सामूहिक विनयांजलि : श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सभा, रैली निकाली गई
भोपाल I आज आचार्य विद्यासागर जी महाराज के लिए सामूहिक विनयांजलि सभा हो रही है। सभा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के विद्या सागर सभागार (जवाहर चौक) में दोपहर 1 बजे से शुरू हुई। इससे पहले रैली जहांगीराबाद से शुरू होकर सभागार में खत्म हुई।
पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बांगा, मंत्री मनोज आरएम ने बताया कि यह आयोजन पंचायत कमेटी ट्रस्ट एवं सकल जैन, समिति सकल जैन समाज द्वारा किया जा गया। डोंगरगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार पूरे देश में सामूहिक विनयांजलि हो रही है।