Cobra In Jabalpur : जबलपुर में काेबरा प्रजाति के सांपों को देख महिलाएं हुईं अचेत
जबलपुर,। विजय नगर के ईडब्ल्यु क्वार्टर में रहने वाले आशीष त्रिपाठी के घर के बाहर बाड़ी में चार फीट लंबा कोबरा प्रजाति के नाग को बैठा था। यह देखकर आशीष की बहन नम्रता त्रिपाठी डर गईं। उन्होंने इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सांप को पकड़कर बरगी के जंगल में छोड़ दिया। दुबे के मुताबिक सांप इंडियन स्पैक्टिकल कोबरा है, जिसके ज़हर में न्यूरोटाक्सिन पाया जाता है, जो कि पीड़ित व्यक्ति के नर्वस सिस्टम को जाम कर देता है।
किचन में कर गया प्रवेश
अधारताल में न्यू रामनगर काली माता मंदिर के समीप कल रात में मकान खाली करने के लिए महिला अपना सामान पैक कर रही थी कि रात बारह बजे एक साढ़े चार फीट लंबा कोबरा प्रजाति का नाग उनके किचन में प्रवेश कर गया, जिसे देख वे और उनके परिजन सब सामान छोड़कर घर से बाहर आ गए। पूरी रात जागकर काटी ।सुबह छः बजे जब मकान मालिक किशन लाल केवट को सूचना मिली तो उन्होंने सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी , जिन्होंने सुबह साढ़े सात बजे मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सांप को पकड़ लिया। सांप को पकड़कर बाहर लाये तो सांप को देखकर महिला को बेहोश हो गई, जिसे पानी पिलाया गया। तब जाकर वह होश में आ गई। इधर पकड़े गय सर्प को बरगी के जंगल में छोड़ दिया है।