जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
CM का ऐलान- चलित दीनदयाल रसोई शुरू करेंगे: थाली 5 रुपए में मिलेगी; शिवराज ने जमीनों के पट्टे बांटे, कहा- मकान भी देंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण की शुरुआत करते हुए कहा, ‘यह योजना हमने 2017 में शुरू की। तब भोजन की थाली 10 रुपए में देते थे। अब दाम 15 रुपए करना चाहिए थे, लेकिन भाजपा सरकार है, इसीलिए हम दाम 5 रुपए कर रहे हैं।
भोपाल के कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को सीएम ने कहा, आज से 66 दीनदयाल रसोई और शुरू हो जाएंगी। जहां मजदूर होंगे, वहां रसोई ले जाएंगे, इसके लिए चलती-फिरती यानी चलित रसोई की शुरुआत करेंगे। 20000 से अधिक की आबादी वाली नगर पंचायत में दीनदयाल रसोई शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने 38,505 आवासहीनों को पट्टे भी वितरित किए।