आरती कर मां भगवती से मांगा सीएम ने आशीर्वाद

बड़ी खेरमाई मंदिर में पूजन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री
जबलपुर,यशभारत। चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव बड़ी खेरमाई मंदिर मां भगवती का पूजन-अर्चन करने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने मां भगवती की आरती की और उनसे आशीर्वाद मांगा। गुरूवार सुबह अचानक सीएम को मंदिर में मौजूद लोगों ने देखा तो सभी उनके साथ सेल्फी लेने आतुर दिखे उधर पुलिस व्यवस्था भी बड़ी खेरमाई मंदिर में चारों तरफ पुख्ता थी। जानकारी के अनुसार बीती रात सीएम मोहन यादव जबलपुर आए थे जिस दौरान वे सिविल लाइन स्थित होटल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ रूके। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम मोहन यादव गुरूवार दोपहर करीब 12.25 बजे डुमना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की आगवानी करेंगे और फिर वे इसके बाद मंडला-महाराजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बड़ी खेरमाई मंदिर में पूजन-अर्चन के दौरान सीएम मोहन यादव के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित अन्य मौजूद रहे।
००००००००००००
००००००००००००