जबलपुर में बोले CM मोहन- विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए ACS होंगे नियुक्त
जबलपुर, यशभारत। कैबिनेट बैठक समेत अनेक कार्यक्रमों से भरे धुआंधार दौरे में सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। जबलपुर में संभागीय समीक्षा बैठक के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम जिलास्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। जल्द ही एडीशनल चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति की जाएगी, जो विकास कार्यों पर नजर रखने का काम करेंगे।
प्रदेश को बनाना है रोजगार परक
जबलपुर में रोजगार की संभावनाओं पर भी सीएम यादव ने कहा कि भविष्य में जबलपुर में रोजगार की क्या संभावनाएं बन सकती हैं इस पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को रोजगार परक बनाना हमारा संकल्प है।
सीएम ने रोजगार का विजन प्रस्तुत किया- राकेश सिंह
इधर बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने रोजगार का विजन प्रस्तुत किया है। बैठक में उद्योग की स्थापना से लेकर विकास की संकल्पना की गई है। जबलपुर के विकास को लेकर काफी अच्छा प्रजेंटेशन रहा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विकास को लेकर कई सारे निर्देश भी जारी किए हैं।