सीएम ने तेजस्वी काम किया है :कैलाश विजयवर्गीय
मोहन सरकार के 1 साल पूरे होने पर कैलाश विजयवर्गीय बनाई उपलब्धियां


जबलपुर यश भारत। मध्य प्रदेश में हमारी सरकार का 1 साल पूरा हुआ है । प्रदेश की जनता ने हमें विधानसभा चुनाव में उम्मीद से ज्यादा आशीर्वाद दिया था और वह हमारी पूर्ववर्ती सरकारों के काम के आधार पर दिया था। अब एक साल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तेजस्वी काम किया है, पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस तेज गति से उन्होंने काम किया है इस कारण मैं उन्हें तेजस्वी कह रहा हूं। यह कहना है प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का जो शनिवार को जबलपुर में भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होने पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1 साल के दौरान सरकार के उपलब्धियां बनाई और विकास कार्यों को जनता के सामने रखा।
कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि विपक्ष जाति के आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और डॉक्टर मोहन यादव सिर्फ चार जातियों पर काम कर रहे हैं जिसमें उन्होंने महिला सशक्तिकरण, किसान सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण और गरीब कल्याण की बात कही। इस दौरान उन्होंने इन चारों क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए कामों को भी गिनवाया और आंकड़ों के साथ अपनी बात सामने रखी।
सभी घोषणाएं होंगी पुरी
गेहूं और धान के समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अभी सरकार के एक ही साल पूरे हुए हैं और आने वाले समय में चुनाव के दौरान जो भी घोषणाएं की गई थी वह सभी पूरी की जाएगी, साथ ही साथ उन्होंने संविधान के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि संविधान को सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस के कार्यकाल में पहुंचाया गया है। इसको लेकर उन्होंने धारा 370 और कश्मीर के मुद्दों का उदाहरण दिया।