भोपालमध्य प्रदेशराज्य

लापता दंपति को लेकर CM डॉ. मोहन ने जताई चिंता, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा से की बात, हनीमून मनाने इंदौर से गए थे शिलांग

CM Dr. Mohan paid tribute to Veer Savarkar on his birth anniversary, said- his resolve for the independence and self-respect of the motherland remained steadfast.

लापता दंपति को लेकर CM डॉ. मोहन ने जताई चिंता, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा से की बात, हनीमून मनाने इंदौर से गए थे शिलांग

भोपाल यश भारत। मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून पर शिलांग घूमने गए कारोबारी और उसकी पत्नी लापता हो गए हैं. आखिरी बार दोनों को शिलांग के ओसरा हिल्स इलाके में देखा गया था. वहां से उन्होंने किराए पर एक्टिवा ली थी. जो अब एक पहाड़ी इलाके में लावारिस हालत में मिली है. वहीं अब घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी चिंता जताई है.सीएम डॉ. मोहन ने एक्स पर लिखा- इंदौर निवासी नवदम्पत्ति राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी के मेघालय घूमने के दौरान शिलांग की ओसरा हिल्स में लापता होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है. इस संबंध में मैंने मेघालय के सीएम कॉनराड कोंगकल संगमा से फोन पर बात कर इस मामले पर चर्चा कर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनका पुलिस-प्रशासन गंभीरता से नवदम्पत्ति की लोकेशन का पता लगाने के लिए प्रयासरत है. साथ ही हरसंभव सहायता के लिए भी आश्वस्त किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button